भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कमलनाथ से की मांग 

Team Suno Neta Monday 20th of May 2019 03:39 PM
(21) (9)

कमलनाथ

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को चुनौती दी है और 230-सदस्यीय सदन के चुनाव में अपना बहुमत साबित करने के लिए विशेष विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की। भाजपा का दावा है कि कमलनाथ की सरकार अब “अल्पमत में है और उन्हें राज्य पर शासन करने का अधिकार खो दिया है। कांग्रेस विधायक अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे पार्टी छोड़ेने के लिए तैयार हैं। इससे सरकार के पास बहुमत नहीं बचेगा।”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने मीडिया से कहा कि हर सर्वेक्षण में केंद्र में NDA सरकार तय लग रही है। नए परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 29 में से 26-27 लोकसभा सीटें आने की संभावना है। भार्गव ने कहा, “इससे साबित होता है कि कांग्रेस के पास विश्वास नहीं बचा। ये जनमत राज्य सरकार के खिलाफ आया है और इसलिए सरकार को जल्द विधानसभा का सत्र बुला कर सदन में विश्वास साबित करना चाहिए।”

भार्गव ने कहा, “मैं शीघ्र ही मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिख रहा हूं। हम कृषि-ऋण माफी और कांग्रेस सरकार की ताकत का परीक्षण करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं।”

मध्यप्रदेश में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है। वर्तमान में 230-सदस्यीय मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पास 114 और भाजपा के पास 109 सीटें हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें समाजवादी पार्टी को 1 सीट और निर्दलीय को 4 सीटें मिलीं थी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले