अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पीयूष गोयल संभालेंगे वित्त मंत्रालय का भार, पेश करेंगे अंतरिम बजट  

Team Suno Neta Thursday 24th of January 2019 10:19 AM
(61) (9)

पीयूष गोयल

नई दिल्ली: राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयानजारी कर कहा है कि सरकार ने पीयूष गोयल को अपने अंतरिम वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया है क्योंकि वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली बीमार हैं। पीयूष गोयल मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे।

अरुण जेटली 13 जनवरी को इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए हैं। अमेरिका जाने से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जेटली अंतरिम बजट पेश करने के लिए वापस नहीं लौट पाएंगे। जेटली ने खुद कहा था कि वो दो हफ्ते के लिए अमेरिका जा रहे हैं।

पिछले साल भी पीयूष गोयल ने जेटली के कार्यकाल को लगभग तीन महीने सम्हाला था उस समय जेटली ने किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी कराई थी।

आज शाम राष्ट्रपति भवन से एक विज्ञप्ति में कहा गया है: “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से गोयल को सौंपा गया है। गोयल के पास जो मंत्रालय हैं वो उसका कामकाज भी देखेंगे। जेटली फिलहाल बिना किसी पोर्टफोलियो के मंत्री बने रहेंगे। स्वस्थ होने के बाद जेटली फिर से वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।”

अरुण जेटली की अमेरिका यात्रा पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या वह मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश कर पाएंगे।

यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम बजट होगा। हलवा सेरेमनी के बाद बजट दस्तावेजों की छपाई प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। बजट सत्र के लिए संसद 31 जनवरी से 13 फरवरी तक बैठक करेगी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले