NIA ने 10 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ़्तार; ‘आत्मघाती हमलों की थी तैयारी’ 

Team Suno Neta Wednesday 26th of December 2018 08:15 PM
(0) (0)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से एक महीने पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दावा कर रही हैं कि उसके हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है। NIA ने कहा कि उसने ऐसे 10 संदिग्घ आतंकियों को पकड़ा है जो भारत में हमला करने की फिराक़ में थे। 

NIA के अनुसार हिरासत में लिए गए आतंकी देश की कई मुख्य हस्तियों, प्रतिष्ठानों और दिल्ली के बड़े बाज़ारों को निशाना बनाने की तैयारी में थे। यही नहीं, ये लोग अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर बम धमाके या फिर फिदायीन अटैक करने वाले थे। इसके लिए ये लोग रिमोट कंट्रोल बम और सुसाइड जैकेट तैयार करने में जुटे थे। ये आतंकी ISIS के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के निर्देश पर साजिश रच रहे थे।

अधिकारीयों के अनुसार, गिरफ़्तार किए गए लोगों के पास से एक देसी रॉकेट लॉन्चर बरामद हुआ है। इनके पास 120 अलार्म क्लॉक मिली हैं, जिसे बम बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे। पकड़े गए संदिग्धों में एक महिला भी है, जिससे पूछताछ की जा रही है। अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है। इन आतंकियों का मुखिया मौलवी सुहैल अमरोहा का है और दिल्ली के जाफराबाद में रहता था। वह एक मस्जिद में मौलवी था।

गिरफ़्तारी में से 5 दिल्ली और 5 यूपी के हैं। ISIS से प्रभावित इस मॉड्यूल में एमिटी यूनिवर्सिटी में सिविल इंजिनियरिंग करने वाला छात्र, ऑटो ड्राइवर, मौलवी, गारमेंट्स का बिजनस करने वाला युवक शामिल है। इनमें से ज्यादातर की आयु 20 से 30 साल की है। संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है।

NIA ने कहा, “हमारे पास जो सुचना हैं, उसके मुताबिक रिमोट कंट्रोल बम और फिदायीन हमलों में इनका मुख्य लक्ष्य था। इसके लिए ये लोग बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने में भी जुटे थे। 3 से 4 महीने पहले ही यह मॉड्यूल बना था। इस कार्यवाही में 100 से ज्यादा मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं जिसके साथ 135 सिम कार्ड भी थे। इसके अलावा  कई लैपटॉप और मेमोरी कार्ड भी बरामद की हैं।”

इस कार्यवाही में NIA के साथ उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (UP ATS) का नोएडा इकाई भी शामिल था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले