पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पायल के गले पर किसी गहरे चीज़ के निशान 

Amit Raj  Thursday 30th of May 2019 01:33 PM
(28) (6)

डॉ पायल तड़वी

नई दिल्ली: डॉ पायल तड़वी की आत्महत्या मामले में अब एक और नया खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मौत की गुत्थी और भी उलझ गई है। यह आत्महत्या थी या फिर हत्या इसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉ पायल तड़वी के गले पर किसी चीज़ के गहरे निशान थे। ऐसे में हो सकता है कि उनकी गला दबा कर हत्या की गई हो।

डॉ पायल तड़वी के परिवालवालों की तरफ से कोर्ट में वकील नीतिन सालुते ने हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा है कि आरोपी पायल की बॉडी को लेकर कही और गए थे और बाद में उसे हॉस्पिटल लाया गया। इसलिए ऐसा लग रहा है कि शव के साथ छेड़छाड़ की गई। ऐसे में यहां हत्या का मुकदमा चलना चाहिए।”

दलील देते हुए वकील ने आरोपियों की 14 दिनों की हिरासत की मांग की।

हालांकि, आरोपियों के वकील आबाद पोंडा ने दलील दी कि तीनों डॉक्टरों को तड़वी की जाति के बारे में पता भी नहीं था उन्होंने कहा, ‘आत्महत्या के लिए तब उकसाया जाता है जब कोई जानबूझ कर व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना चाहता है लेकिन आरोपियों ने केवल उनके काम के लिए उन्हें डांटा था और उनको नुकसान पहुंचने की कोई मंशा नहीं थी।’

उक्त बातें मुंबई सेशन कोर्ट के मजिस्ट्रेट आरएम सदरानी के समक्ष मामले की सुनवाई के समय कही गयी। कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों और पायल के व्हाट्सप्प मेसेज को पेश करने का निर्देश दिया है।

पुलिस ने कोर्ट से कहा कि आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं लेकिन पीड़िता के साथ उनके व्हाट्सऐप चैट को हासिल करने के लिए और समय की जरूरत है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले