मेघालय हादसे मे पानी के ठहरने से खदान में दुर्गंध, पंपों को आने में लगेंगे 4 दिन 

Team Suno Neta Thursday 27th of December 2018 03:20 PM
(0) (0)

घटनास्थल पर बचाव कार्य करती NDRF की टीम

नई दिल्ली: 13 दिसंबर को मेघालय के पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले में एक खदान मे 15 मजदूरों के फंस जाने से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम ने पानी मे बदबू आने की सूचना दी। NDRF की टीम ने बताया कि पंपिंग बंद होने की वजह से पानी रुकना और बदबू आना इसका मुख्य कारण हो सकता है। तीन गोताखोरों की टीम बुधवार को कोयला खदान के 320-350 गहरे मुख्य गड्ढे में गई थी। तीन में से एक ने दुर्गंध की सूचना बाहर दी। सोमवार को गोताखोर भी गड्ढे के अंदर नहीं गए थे क्योंकि क्रेन ऑपरेटर क्रिसमस की वजह से नहीं आ पाए थे।

सोमवार को पंपों के अप्रभावी होने के कारण पानी से पंपिंग बंद कर दी गई थी और बचावकर्मियों को मजबूत पंपों की जरूरत थी। 22 दिसंबर को राज्य के स्वामित्व वाले कोल इंडिया को एक अनुरोध भेजा गया था। लेकिन उन्हें वह 26 दिसंबर को प्राप्त हुआ।

कोल इंडिया ने राज्य सरकार के अनुरोध पर शक्तिशाली पंप, पाइप और अन्य सहायता प्राप्त कर ऑपरेशन की तैयारी शुरु कर दी है। कोल इंडिया के अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना स्थल पर जाने वाले पंपों को 3 से 4 दिन लगेंगे।

कोलफील्ड्स के महाप्रबंधक जेके बोराह ने कहा कि वे बड़े पंप हैं और आसनसोल, धनबाद, नागपुर, बिलासपुर से जुटाने के बाद सड़क मार्ग से आएंगे तो उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में तीन से चार दिन लग ही जाएंगे।

NDRF की टीम सिर्फ 70 फीट पानी के 30 फीट गड्ढे में जा पा रही है। तह तक जाने के लिए खदान में पानी डालना जरूरी था। NDRF ने जिला प्रशासन से एक कीटाणुनाशक कंटेनर की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है ताकि संदूषण का पता लगाने के लिए गड्ढे से पानी का नमूना परीक्षण के लिए भेजा जा सके।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले