मेघालय के कोयला खादान में फंसे 15 मज़दूर, राहत बचाव कार्य जारी 

Team Suno Neta Saturday 15th of December 2018 12:26 PM
(0) (0)

नई दिल्ली: मेघालय में पूर्वी जैंतिया हिल्स इलाके की एक खान में 15 मजदूर फंस गए हैं। गुरुवार के दिन लुमथरी इलाके के तीन स्थानीय निवासियों सहित कुल 15 मजदूर कोयला खदान में खनन के लिए गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि खनिकों ने तीन-चार दिन पहले ही खनन शुरू किया था। उसी दिन से फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है। NDRF की टीम उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं। 

NDRF के 60 से अधिक सदस्यों वाले दो दल शुक्रवार की सुबह ही पहुंच गए थे। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा दल के 12 सदस्य घटनास्थल पर पहले से ही मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक ये खदान 370 फीट गहरी है और पानी का स्तर 70 फुट है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनमें से पांच लोग बाहर आ गए थे लेकिन इन पांच लोगों के बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 17 अप्रैल, 2014 से राज्य में असुरक्षित तरीके से कोयला खनन पर अंतरिम रोक लगा दी थी। वहीं पुलिस ने खदान का संचालन करने वाले जेम्स सुखलैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सुखमैन फरार चल रहा है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि अभी तक खान से 12 लाख लीटर पानी बाहर निकाला गया है, लेकिन ऐसा मालूम होता है कि पूरी नदी ही खान के भीतर घुस गई है। संगमा ने कहा कि हाई कैपेसिटी वाले पंपों को मंगवाना और उन्हें घटना स्थल तक लेकर जाना आसान काम नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये पंप जल्दी ही पहुंचेंगे और बचाव कार्य में तेजी आएगी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले