ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ा, भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार 

Team Suno Neta Tuesday 10th of March 2020 08:07 PM
(0) (0)

ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार कांग्रेस सांसद रह चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के तुरंत बाद मंगलवार सुबह कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनके इस सप्ताह किसी समय भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात है कि सिंधिया कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर भाजपा की आलोचना किया था। सिंधिया को राज्यसभा सीट और बाद में केंद्रीय मंत्रिमंडल में किए जाने की संभावना है।

इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए सिंधिया को “तत्काल प्रभाव से” पार्टी से निष्कासित कर दिया। मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका में से किसी ने सिंधिया से बात करने की कोई प्रयास नहीं किया।

सिंधिया के कांग्रेस से अलग होने के कुछ समय बाद मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा के उनके खेमे के 21 पार्टी विधायकों ने इस्तीफे पत्र भेजे, मीडिया ने मध्य प्रदेश राजभवन के हवाले से बताया। पहले से ही ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस के 25 विधायक इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। अगर इन इस्तीफ़ों को स्वीकार किया जाता है, 15 महीने की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और उसके गिरने की संभावना है।

हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा, “चिंता की कोई बात नहीं है। हम अपना बहुमत साबित करेंगे।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले