एग्जिट पोल में NDA को जनादेश के बाद अखिलेश यादव मायावती से मिले 

Amit Raj  Monday 20th of May 2019 03:19 PM
(14) (3)

मायावती (बाएं) और अखिलेश यादव।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स (NDA) की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्ण जनादेश की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल पर विचार करने के लिए  समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संभावित परिदृश्यों के मद्देनजर अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की, जो परिणामों के बाद सामने आ सकती है। लगभग एक घंटे तक चली बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि वह 23 मई के बाद चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि रविवार को एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की कि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को इस लोकसभा चुनाव में जनादेश मिलने वाला है। एग्जिट पोल ने यह भी भविष्यवाणी की हैं कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में – जो निर्वाचन क्षेत्रों के आधार पर सबसे बड़े राज्य हैं – सीटों की अच्छी संख्या मिलेंगी।

ध्यान नेने वाली बात है कि एग्जिट पोल में विरोधाभास भी देखने को मिल रहे हैं। कुछ एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि अन्य ने महागठबंधन को बढ़त दी है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले