नरेंद्र मोदी की वाराणसी समेत 10 लोकसभा सीटों पर NDA सहयोगी अपना दल की नजर 

Team Suno Neta Friday 28th of December 2018 08:16 PM
(0) (0)

आशीष सिंह पटेल और अनुप्रिया पटेल

नई दिल्ली: शुक्रवार को यूपी में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने 9 लोकसभा सीटों की मांग करते हुए PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर भी अपनी दावेदारी पेश की है। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा पर उसके सहयोगी दल लगातार दबाव बनाने में जुटे हैं। 2014 में अपना दल ने दो सीटों मिर्जापुर और प्रतापगढ़ पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। अपना दल की यह दावेदारी ऐसे समय मे सामने आई है जब शनिवार को PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और पड़ोसी जिले गाजीपुर के दौरे पर हैं।

अपना दल प्रमुख आशीष सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी ने 2014 के बाद काफी तरक्की की है और हम इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हमने पहले ही 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें वाराणसी भी शामिल है।

2014 में अपना दल ने भाजपा के साथ गठबंधन किया था और दो सीटों मिर्जापुर और प्रतापगढ़ पर चुनाव लड़ा था। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ से कुंवर हरिवंश सिंह जीते थे।

अपना दल इस बार वाराणसी समेत फूलपुर और डुमरियागंज पर भी अपनी दावेदारी पेश कर रही है। फूलपुर से 2014 में बीजेपी से केशव प्रसाद मौर्य सांसद बने थे पर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्होंने संसदीय सीट छोड़ दी थी। बाद में हुए उपचुनाव में यह सीट SP के खाते में चली गई थी।

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में 11-12 जनवरी को एक राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। इस अधिवेशन से पहले अपना दल ने 7 जनवरी को एक राज्य स्तरीय पार्टी मीटिंग बुलाई है। अपना दल की इस मीटिंग मे गठबंधन के मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। आशीष पटेल ने कहा कि फिलहाल हम NDA के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले