मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी का निलंबन, कांग्रेस ने किया विरोध  

Shruti Dixit  Thursday 18th of April 2019 04:09 PM
(29) (6)

नरेंद्र मोदी (बाएं)

नई दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की उड़ीसा के संबलपुर में तलाशी लेने पर बीती रात एक आईएएस अधिकारी को निलंबित कर दिया। चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्त के खिलाफ निर्देंशों के मुताबिक कार्रवाई नहीं की लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है, जो कि चुनाव के दौरान तलाशी से किसी को छूट देता हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने निशाना साधा है। 1996 बैच के कर्नाटक कैडर के मोहम्मद मोहसिन पर ड्यूटी की अवहेलना और उपेक्षा करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की अचानक तलाशी ली, जिसकी वजह से उन्हें 15 मिनट की देरी हुई।

मतदान के दौरान कुछ जगहों पर कथित तौर नमो फूड पैकेट बांटे जाने को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव जीतने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मोदी सरकार का नया हथियार है, प्रशासन का मौन इसमें सहयोगी साबित हो रहा है लेकिन, लोकतंत्र में सरकारें जनता बनाती हैं। आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया था।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस निलम्बन को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला किया और कहा ‘‘जो मोदी जी एजेंसियों का दुरुपयोग कर पूरे विपक्ष पर छापेमारी का खेल रचते है, वो 15 मिनट की चेकिंग से इतना डर गये कि चुनाव आयोग को अपने ही अफ़सर को हटाना पड़! कर्नाटक में ‘ब्लैक बाक्स’ निकलने के बाद मोदी जी को अपना हेलीकाप्टर चेक कराने में इतनी आपत्ति क्यों?’’

गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी जब ओडिशा के संबलपुर में रैली के लिए पहुंचे तो उसी दौरान चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली लेकिन बाद में आयोग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने को आरोप में दस्ते के प्रमुख मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया। आयोग ने कहा है कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए तयशुदा निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। अब इस पर जमकर बवाल हो रहा है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले