शर्मनाक हरकत! शादी में कुर्सी पर बैठकर खाना खाने पर दलित की हत्या 

Team Suno Neta Monday 6th of May 2019 10:28 AM
(15) (8)

नई दिल्ली: टिहरी जिले के नैनबाग इलाके के श्रीकोट गांव में ऊंची जाति के लोगों ने शादी समारोह में कुर्सी में बैठकर खाना खाने पर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने रविवार को देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वाले युवक की बहन ने कैमप्टी थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक युवक जितेंद्र (23) पुत्र स्व. सेवक दास के चाचा एलमदास ने बताया कि 26 अप्रैल को श्रीकोट गांव निवासी प्रदीप पुत्र कालिया दास की शादी थी।

ललोटना गांव से बारात लौटने के बाद रात में शादी की पार्टी थी। पार्टी में सभी वर्गों के लोग आए थे। पार्टी में कुछ ऊंची जाति के लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के रिश्ते का चाचा बसाणगांव निवासी जितेंद्र ऊंची जाति के लोगों के सामने कुर्सी पर बैठकर खाने लगा। डीएसपी उत्तम सिंह ने बताया कि घटना 26 अप्रैल की है। जितेंद्र नैनबाग के श्रीकोट में रिसेप्शन में शामिल हुआ था। इसी दौरान ऊंची जाति के कुछ युवकों ने अपने सामने बैठकर खाना खाते देखकर उसके साथ मारपीट कर दी।

उन्होंने बताया, गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को देहरादून में भर्ती कराया गया। यहां 9 दिन बाद उसकी मौत हो गई। जितेंद्र की बहन की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गजेंद्र सिंह, शोभन सिंह, कुशल सिंह, गब्बर सिंह, गंभीर सिंह, हरबीर सिंह, हुकुम सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। दलित युवक की बहन के मुताबिक, “जब भाई अपने घर लौटने लगा तो झगड़ा करने वाले कुछ लोग उसके पीछे चल दिए और रास्ते में उसको पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।  बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां 10 द‍िन बाद रव‍िवार को ज‍ितेंद्र की मौत हो गई। जितेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही गांव वालों और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।”

परिजनों की शिकायत पर पर थाना कैम्पटी में 7 नामजद लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गजेंद्र सिंह, शोभन सिंह, कुशल सिंह, गब्बर सिंह, गंभीर सिंह, हरबीर सिंह, हुकुम सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले