EVM हैकिंग के खुलासे के बाद गोपीनाथ मुंडे के भतीजे ने SC से उनकी हत्या की जांच कराने का किया आग्रह 

Team Suno Neta Tuesday 22nd of January 2019 01:21 PM
(16) (2)

धनंजय मुंडे

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने अपने चाचा और पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की। उनकी यह मांग एक साइबर हैकर के उस दावे के बाद आयी जिसमे दावा किया गया था EVM को हैक किया जा सकता है और इसकी जानकारी गोपीनाथ मुंडे को थी इसीलिए उनकी हत्या कर दी गयी।

धनंजय मुंडे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने साइबर हैकर द्वारा किए गए दावों को “चौंकाने वाला’’ बताया।

उन्होंने कहा कि जो लोग गोपीनाथ मुंडे से प्यार करते थे उन्होंने हमेशा उनकी मृत्यु पर सवाल उठाया कि “क्या यह वास्तव में एक दुर्घटना थी या कोई क़त्ल था?’’

ग़ौरतलब है कि गोपीनाथ मुंडे की 2014 में नई दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

धनंजय ने ट्वीट कर कहा, “एक साइबर हैकर ने सनसनीखेज दावा किया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय गोपीनाथराव मुंडे साहब की हत्या कर दी गई थी। इस दावे पर रॉ  और सुप्रीम कोर्ट से तत्काल ध्यान देने और जांच की जरूरत है, क्योंकि यह सीधे तौर पर जन नेता की मौत से जुड़ा है।’’


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले