चुनाव आयोग ने 22 विपक्षी दलों की VVPAT सम्बंधित मांग को खारिज़ किया 

Amit Raj  Wednesday 22nd of May 2019 02:38 PM
(15) (5)

नई दिल्ली: EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदाता-सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल्स (VVPAT) के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को भी चुनाव आयोग से मुलाकात की। आयोग ने विपक्षी दलों की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने वोटों की गिनती से पहले वीवीपैट पर्चियों के मिलान के साथ कई मांगों की अपील की थी।

दरअसल, एग्जिट पोल के नतीजों के बाद, 22 विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आयोग से मुलाकात की थी। इन्होंने मांग की थी कि अगर विधानसभा क्षेत्र के चुने हुए 5 पोलिंग स्टेशनों में से एक पर भी मिलान में गड़बड़ी पाई जाती है, तो उस क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशनों पर 100 प्रतिशत VVPAT वेरिफिकेशन कराया जाए। उन्होंने यह भी मांग रखी थी कि VVPAT पर्चियों का मिलान पहले किया जाए और फिर मतगणना की जाए।आयोग ने उनकी मांगों पर खुले मन से विचार का आश्वासन दिया है।

बुधवार सुबह आयोग इस पर आखिरी फैसला करेगा। विपक्षी नेताओं की बैठक में कांग्रेस से अहमद पटेल, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद और अभिषेक मनु सिंघवी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ’ब्रायन, तेलुगु देसम पार्टी से चंद्रबाबू नायडू, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी से सतीश चंद्र मिश्रा और दानिश अली, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम से कनिमोझी, राष्ट्रीय जनता दाल से मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रफुल्ल पटेल और माजिद मेमन और कई दूसरी पार्टियों के नेता भी शामिल थे।

चुनाव आयोग ने कहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं 5 मतदान केंद्रों पर VVPAT पर्चियों का मिलान वोटों की गिनती के बाद किया जाएगा। भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विपक्ष द्वारा हार की हताशा में उठाया गया कदम है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले