कैश मिलने के कारण वेल्लोर में चुनाव रद्द, जानें पूरा मामला 

Shruti Dixit  Tuesday 16th of April 2019 08:04 PM
(19) (1)

वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द

नई दिल्ली तमिलनाडू की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव फिलहाल के लिए रद्द हो गया है। राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की चुनाव कैंसिल करने की सिफारिश को मान लिया है। तमिलनाडू की वेल्लोर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण यानि गुरुवार 18 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन अब फिलहाल के लिए इस सीट पर मतदान नहीं होगा। 

दरअसल, वेल्लोर लोकसभा सीट पर डीएमके उम्मीदवार के घर और दफ्तरों में कुछ दिन पहले हुई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश मिला था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को इस सीट पर चुनाव रद्द करने की सिफारिश भेजी थी।

वेल्लोर सीट से डीएमके के कोषाध्यक्ष दुरईमुर्गन के बेटे डीएम कथिर आनंद डीएमके प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग के इस फैसले को दुरईमुर्गन ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को डराने के लिए यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें, डीएमके प्रत्याशी पर कैश फॉर वोट का आरोप लगा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन की शिकायत पर आयकर विभाग की टीम ने डीएमके कोषाध्यक्ष दुरीमुर्गन के घर पर 30 मार्च को छापेमारी की थी। इसके एक दिन बाद 1 अप्रैल को डीएमके के ही पार्टी पदाधिकारी के सीमेंट गोदाम पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने यहां से 11 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की। 8 अप्रैल को चुनाव आयोग ने डीएमके प्रत्याशी कथिर आनंद और उनके दो करीबियों पूनजोलई श्रीनिवासन और दामोदरन के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि सीमेंट गोदाम मालिक दामोदरन का ही है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले