मणिपुर में आतंकी संगठन की खुली धमकीः ‘BJP को दो वोट नहीं तो हिंसा के लिए तैयार रहो’ 

Shruti Dixit  Monday 8th of April 2019 12:03 PM
(24) (21)

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मणिपुर के ग्राम प्रधानों को कूकी नेशनल आर्मी की तरफ बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए धमका रही है। कूकी आर्मी ने स्पष्ट कह दिया है कि बीजेपी को 90 फीसदी वोट मिलना चाहिए, नहीं तो वे लोगों को बुलवाकर उन्‍हें सजा देंगे। कुकी नेशनल आर्मी के कमांडर थांगबोई हाओकिप ने डी मुनतफई और मोरेह गांव में एक सभा आयोजित की, जिसमें ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों का हुजूम मौजूद था। उसमें मणिपुर आउटर सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार एचएस बेंजामिन मेट का जिक्र करते हुए उन्‍होंने चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हिंसा का भी सहारा लिया जाएगा। लेकिन गांव के लोगों को धमकाते हुए कहा गया है कि उन्हें आदेशों का पालन करना होगा।

केएनए कमांडर ने कहा कि समूह के अंदर सक्रिय महिलाओं की कमी के बावजूद 11 अप्रैल के लिए 200 महिलाओं वाली एक विशेष टुकड़ी को भी पोलिंग बूथों पर तैनात किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि पुरुष या हो महिला, जो भी आदेश का पालन नहीं करेगा, उसे बख्‍शा नहीं जाएगा। बता दें कि संगठन ने बीजेपी से अनुरोध किया था कि पार्टी मणिपुर संसदीय सीट के लिए उनके पसंदीदा उम्‍मीदवार को टिकट दे। बीजेपी के अध्‍यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर केएनके समेत कई संगठनों ने एचएस बेंजामिन मेट के लिए टिकट मांगा था, जो बीजेपी की मणिपुर इकाई के उपाध्‍यक्ष हैं।

केएनए कमांडर ने कहा कि  ‘गांव बूरा’ के मुखिया ने सूचित करके उनसे मुफ्त आवाजाही की मांग की थी। मोरेह क्षेत्र में 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वे मतदान प्रतिशत की जांच करेंगे। उन्‍होंने कहा कि 90 फीसदी वोट की जरुरत है। कूकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन और कुकी नेशनल आर्मी का गठन 1988 में हुआ था। थांगखोलुन हाओकिप की कमान में कैडर के पहले बैच को म्यांमार में काचिन इंडिपेंडेंट आर्मी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। यह संगठन एके-सीरीज़, जी-सीरीज़, एम-सीरीज़ और 60 एमएम मोर्टार जैसे कई खतरनाक हथियारों से लैश है। संगठन के पास 600 कैडरों की ताकत है। इस तरह भय का माहौल बनाने के आरोपों की देशभर में आलोचना हो रही है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले