कश्मीर में JKLF प्रमुख यासीन मलिक सहित जमात-ए-इस्लामी के कई नेता गिरफ़्तार, केन्द्र ने अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को कराया एयरलिफ्ट  

Team Suno Neta Saturday 23rd of February 2019 12:22 PM
(42) (9)

नई दिल्ली: पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद ‘जमात-ए-इस्लामी’ से जुड़े दर्जन भर नेताओं को कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया। जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 35 ए पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अलगाववादी नेताओं पर यह कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस ने शुक्रवार रात JKLF प्रमुख यासीन मलिक को भी हिरासत में लिया।

घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि यह इस संगठन पर पहली बड़ी कार्रवाई है। जमात-ए-इस्लामी, अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत का हिस्सा है। दक्षिण कश्मीर और मध्य कश्मीर में रात के छापे के दौरान जम्मू और कश्मीर पुलिस ने उनके घरों से कई जमात-ए-इस्लामी नेताओं को हिरासत में लिया।

जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उन जमात-ए-इस्लामी नेताओं के नाम डॉ अमीर ज़ात, अब्दुल हामिद फैयाज़, वकील ज़ाहिद अली (प्रवक्ता), गुलाम कादिर लोन, अब्दुर रूफ़ (अमीर ज़िला इस्लामाबाद), मुदासिर अहमद (अमीर तहसील पहलगाम), अब्दुल सलाम (डायलगाम), बख्तावर अहमद (डायलगाम), मोहम्मद हयात (त्राल), बिलाल अहमद (चड़ोरा), गुलाम मोहम्मद डार (चक संगरान) और दर्जनों अन्य शामिल हैं।

जमात-ए-इस्लामी एक सामाजिक-राजनीतिक संगठन है जिसका घाटी में कैडर बेस है। जमात कैडरों को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पहलगाम, डायलगाम, त्राल सहित विभिन्न स्थानों से उठाया गया था। जमात ने छापे को गलती करार दिया। खासकर इस समय जब सुप्रीम कोर्ट को संविधान के अनुच्छेद 35A के बारे में एक याचिका पर सुनवाई करनी है, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है।

जमात-ए-इस्लाम के प्रवक्ता ने कहा, “जिस तरह से सेना ने सामूहिक गिरफ्तारी की होड़ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले दर्जनों जमात सदस्यों को हिरासत में ले लेकर लगायी है, ऐसा लगता है कि पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अनुच्छेद 35A के साथ छेड़छाड़ या छेड़छाड़ करने का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है।”

कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की 100 कम्पनियों की तैनाती:

केंद्र ने प्रमुख अब्दुल हमीद फैयाज, साथ ही JKLF प्रमुख यासीन मलिक सहित 12 जमात-ए-इस्लामी के नेताओं को हिरासत में लेने के बाद श्रीनगर में अर्धसैनिक बलों की 100 और कंपनियां तैनात की हैं। केंद्र ने अर्धसैनिक बलों को कश्मीर में एयरलिफ्ट कराया।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन किसी अन्य बंदी के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के सुरक्षा कवर को वापस ले लिया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले