उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन लेखिका गीता मेहता ने पद्मश्री पुरस्कार लेने से किया इंकार  

Team Suno Neta Saturday 26th of January 2019 10:22 AM
(0) (0)

गीता मेहता

नई दिल्ली: उड़िया मूल की लेखिका गीता मेहता ने शुक्रवार को साहित्य और शिक्षा में विशिष्ट योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि  यह सम्मान आम चुनाव के मद्देनज़र गलत समझा जा सकता है।

गीता मेहता उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन और पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की बेटी हैं। न्यूयॉर्क में रहने वाली गीता मेहता ने कई किताबें लिखी हैं। गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी पद्म पुरस्कार विजेताओं की सूची ने मेहता को विदेशी के रूप में सूचीबद्ध किया।

न्यूयॉर्क से एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में मेहता ने कहा, “मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहीं हूं कि भारत सरकार ने मुझे पद्मश्री के योग्य समझा, लेकिन बहुत अफसोस के साथ मुझे लगता है कि मुझे इसमें लेने से इंकार करना चाहिए क्योंकि एक आम चुनाव नज़दीक है और यह पुरस्कार आम चुनाव के मद्देनज़र गलत समझा जा सकता है, जिससे सरकार और मुझे दोनों को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी, जिसका मुझे बहुत पछतावा होगा।”

नाम न बताने की शर्त पर बीजू जनता दल (BJD) में एक वरिष्ठ नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “नैतिक और व्यावहारिक दोनों दृष्टिकोण से पुरस्कार को अस्वीकार करना बिल्कुल सही है। सम्मान स्वीकार करने से कांग्रेस द्वारा और अधिक अपमानजनक आरोप लगेंगे।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले