जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 42 CRPF जवान शहीद 

Team Suno Neta Thursday 14th of February 2019 08:02 PM
(25) (1)

पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकी हमला 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने IED (improvised explosive device) से आत्मघाती हमला किया। इस धमाके में 40 CRPF जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए हैं। इनमें कई जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी मात्रा में विस्फोटकों से भरी एक SUV कार CRPF की बस से टकराई और धमाका हुआ। बस में 42 जवान सवार थे। काफिले में 78 बसें थीं, जिनमें करीब 2500 जवान यात्रा कर रहे थे।

CRPF के 2,500 से अधिक जवानों में से कई घाटी में छुट्टी के दौरान ड्यूटी से लौट रहे थे। वे 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला एक आत्मघाती था। पुलिस ने आत्मघाती आतंकी की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है, जिसने जैश को 2018 में ज्वाइन किया था।

घटना स्थल पर मौजूद एक अधिकारी के मुताबिक आतंकी 300 kg विस्फोटक लेकर गाड़ी चला रहा था। उसने 39-44 जवानों तक सवार बस में रोड के गलत साइड से आकर टक्कर मारी। बस में सवार कोई भी जवान बच नहीं पाया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लगभग 42 जवान शहीद हो गए। विस्फोटक की आवाज़ पुलवामा जिले से सटे आसपास के जिलों तक सुनाई दी।  

देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक सभी ने शोकाकुल परिवारों और शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस हमले की निंदा की है। देश के तमाम हस्तियों ने इसे कायरतापूर्ण कदम बताया है।

इस हमले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलवामा में मौजूद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की अन्य कंपनियों को अवंतीपोरा भेजा गया। आतंकी वारदात के बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवंतीपोरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसके अलावा पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और श्रीनगर जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हमले में घायल जवानों का इलाज लगातार जारी है और एजेंसियों के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले