नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में बिम्सटेक नेताएं आमंत्रित, पाकिस्तान के इमरान खान को किया नज़रअंदाज़ 

Amit Raj  Tuesday 28th of May 2019 10:16 AM
(15) (7)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में BIMSTEC (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम) के नेताओं समेत 8 देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बिम्सटेक में भारत समेत दक्षिण एशिया और दक्षिणपूर्व एशिया के वे 7 देश शामिल हैं, जो बंगाल की खाड़ी से जुड़े हुए हैं। इन देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्री लंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

बिम्सटेक देशों के नेताओं को आमंत्रण के संबंध में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि "पड़ोसी प्रथम" की नीति के तहत यह न्योता दिया गया है। हालांकि इस बार पाकिस्तान को दूर रखने का फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव के चलते मोदी सरकार ने पाकिस्तान से दूरी बनाने का फैसला लिया है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को आमंत्रित नहीं किया गया हैं।

पिछली बार 2014 में जब मोदी ने शपथ ली थी तो उस समारोह में सार्क सदस्य देशों के प्रमुख शामिल हुए थे। इस बार बिम्सेटक देशों के नेता इसमें शामिल होंगे। राष्ट्रपति 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट के अन्य सदस्यों को राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दूसरी बार भी हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हसीना का मंगलवार से तीन देशों का दौरा शुरू हो रहा है। सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया कि मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री ए के एम मुजामिल हक इस समारोह में शिरकत करेंगे, वह बांग्लादेश सरकार के सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हैं।

शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 8 जून को नई दिल्ली में संभावित मुलाकात भी अब शायद नहीं होगी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तीन देशों की यात्रा के बाद वापसी में प्रधानमंत्री हसीना नई दिल्ली में 12 घंटे ठहरने के दौरान मोदी से मिल सकती हैं। वहीं ढाका में विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उनके कार्यक्रम में कुछ बदलाव के कारण अब यह मुलाकात होने की संभावना नहीं है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक हसीना दिल्ली में रुके बिना हेलिंस्की से सीधे वतन आएंगी।

पिछले गुरुवार को मोदी को बधाई फोन के दौरान, दोनों ने सुरक्षा, व्यापार, परिवहन और ऊर्जा पर संबंधों का विस्तार करने के लिए जल्द ही मिलने का फैसला किया था।  हसीना मोदी के 2014 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जापान में थीं और उनके देश का प्रतिनिधित्व संसद के स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी ने किया था।

विदेशी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण के बहाने देश में भी नेताओं को साध रहे हैं। उनकी तरफ से तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम जगन रेड्डी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु के सुपरस्टार कमल हासन समेत कई विपक्षी नेताओं को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा जा सकता है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले