CJI रंजन गोगोई केस: तीन जजों की जांच कमिटी के सामने पेश हुए मुख्य न्यायाधीश 

Shruti Dixit  Thursday 2nd of May 2019 03:17 PM
(15) (4)

CJI रंजन गोगोई

नई दिल्ली अमर्यादित आचरण के आरोपों के मामले मे मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जांच कमिटी के सामने पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की आंतरिक कमिटी पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा सीजेआई पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरोपों की जांच के लिए कमिटी गठित की गई थी। ऐसे मे माना जा रहा है कि जांच कमिटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी। बता दें कि कमिटी ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को अनुरोध पत्र भेजा था, जिसे स्वीकार करने के बाद मुख्य न्यायाधीश कमिटी के सामने पेश हुए। दरअसल, उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रपति को समन नही भेजा जाता, उन्हें अनुरोध पत्र भेजा जाता है।

नाम न छापने की शर्त पर इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि जबसे शिकायतकर्ता महिला ने जांच में शामिल होने से इनकार किया है, समिति की उनसे कोई बातचीत नहीं हो पाईहै। वह अब अपने आरोपों पर जांच समिति की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही वह कोई कदम उठाएगी। आरोप लगाने वाली कथित पीड़ित महिला सुप्रीम कोर्ट की स्टाफ रही है। उन्होंने कहा कि समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान वकील की मदद लेने से इनकार कर दिया गया और 26 और 29 अप्रैल को समिति ने जो बयान रिकॉर्ड किए थे उसकी कॉपी भी मुहैया नहीं कराई गई।

बता दें कि पीड़ित महिला ने हाल ही में जांच समिति के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था। महिला ने पिछले महीने आरोप लगाए थे कि जब वह मुख्य न्यायाधीश के आवास दफ्तर पर तैनात थी तो उस समय मुख्य न्यायाधीश ने यौन उत्पीड़न किया। जूनियर कोर्ट असिस्टेंट रही महिला को सुप्रीम कोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गत अक्तूबर में बर्खास्त कर दिया गया था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले