बंगलादेशी फिल्म अभिनेत्री अंजू घोष ने भाजपा में शामिल, उनके नागरिकता पर उठे सवाल  

Amit Raj  Thursday 6th of June 2019 10:09 AM
(29) (6)

अंजू घोष (काले चश्मे में) 

नई दिल्ली: बांग्लादेश की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री अंजू घोष ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कोलकाता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में अंजू ने बीजेपी की सदस्यता ली है। इस आयोजन के दौरान, घोष को भाजपा का झंडा सौंपा गया।

जब मीडिया से उनकी वर्तमान नागरिकता की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उसने बोलने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि 1989 में, उनकी फिल्म “बेदेर मेये जोसना” ने बांग्लादेश फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड बनाया था और भारत में पश्चिम बंगाल में भी भारी सफलता हासिल की थी।

अंजू के भारतीय जमता पार्टी में शामिल होने के साथ ही विपक्ष ने पलटवार शुरू कर दिया है विपक्ष का दावा है कि अंजू की नागरिकता और राष्ट्रीयता पर स्पष्टता की कमी है, जिस वजह से ये सवाल उठता है कि वे कैसे भाजपा में शामिल हो सकती हैं। बता दें कि यह सवाल विशेष रूप से चुनाव के दौरान दो बांग्लादेशी अभिनेताओं को भारत से बाहर भेजे जाने के मांग उठा है। 

भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कुछ बंगलादेशी कलाकार राष्ट्रीय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। गृहमंत्रालय ने एक ऐसे अभिनेता फिरदौस अहमद का वीसा भी रद्द किया था


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले