RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के कहा नीतीश कुमार 2020 में बिहार के मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं 

Team Suno Neta Thursday 1st of November 2018 08:23 PM
(162) (31)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2020 से आगे कार्यालय में नहीं रहना चाहते हैं। कुशवाहा का दावा चौकाने वाला है क्योंकि न तो नीतीश कुमार और न ही उनके किसी पार्टी के नेता ने ऐसी संभावनाओं के बारे में बात की थी।

बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 143-वीं जयंती के अवसर पर उनकी पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुशवाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री सत्ता में “संतृप्ति बिंदु” तक पहुंच चुके हैं और वह एक “कदम उठाना” चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं न तो राजनीति कर रहा हूं और न ही मैं मुख्यमंत्री पर कोई व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने (नीतीश कुमार) ने 2020 से आगे न बढ़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। उनके मुताबिक उन्होंने 15 वर्षों तक शासन किया है और कब तक वो मुख्यमंत्री बनते रहेंगे?”

हालांकि मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कुशवाहा द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया है।

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट साझा करने के मामले में सम्मानित संख्या में सीटों पर आश्वासन नहीं मिलने पर कुशवाहा एनडीए नेतृत्व से कथित तौर पर निराश हैं। बिहार में एनडीए स्रोतों का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आरएलएसपी को 2014 के आम चुनाव में तीन की तुलना में 2019 के आम चुनाव में दो सीटें ही मिलेंगी।

कुशवाहा ने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव से मिलने के बाद भी अटकलों ने जोर पकड़ा है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ बैठक के दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई थी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले