चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नमो टीवी चैनल पर मांगा जवाब 

Shruti Dixit  Wednesday 3rd of April 2019 07:20 PM
(46) (31)

नई दिल्ली कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत पूरे विपक्ष की तरफ से की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से 24 घंटे के चैनल नमो टीवी को लेकर जवाब मांगा है। आप और कांग्रेस ने पीएम मोदी पर अपने प्रचार के लिए दूरदर्शन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। विपक्षी पार्टियों की तरफ से मांग की गई थी कि आयोग को निष्पक्ष चुनाव के लिए इस पर अंकुश लगाना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा था कि क्या किसी राजनीतिक दल का अपना चैनल होना चाहिए, वह भी तब, जब आचार संहिता लागू हो। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से तुरंत इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग बेहद नजदीक है ऐसे में नमो टीवी की लॉन्चिंग पर विपक्ष बीजेपी की कड़ी आलोचना कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने इसी मामले में हाल ही में चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि नमो टीवी की लॉन्चिंग की अनुमति क्यों दी गई। बाद में कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की थ। नमो टीवी लॉन्चिंग के सवाल पर चुनाव आयोग ने अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर जवाब मांगा है।

दोनों दलों ने आयोग से पूछा कि क्या इस चैनल को शुरू करने की इजाजत ली गयी. चैनल के लोगो में मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और इस पर मोदी के भाषणों का प्रसारण किया जा रहा है। समझा जाता है कि इस चैनल का प्रसारण डीटीएस और विभिन्न केबल टीवी प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। इस पर मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के साक्षात्कार प्रसारित होते हैं। आप ने शिकायत में कहा था कि अगर राजनीतिक दलों को टीवी चैनल शुरू करने की इजाजत दी जाती है तो क्या इससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा।

शिकायत में यह भी पूछा गया है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी राजनीतिक दल को उसका अपना टीवी चैनल शुरू करने की इजाजत देना क्या आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। अगर आयोग ने इसकी इजाजत नहीं दी है तो इस पर क्या कार्रवाई की गयी. समझा जाता है कि आयोग ने मंत्रालय को इस मामले से जुड़े तथ्यों से अवगत कराने को कहा है। इसके अलावा, आयोग ने दूरदर्शन से भी 31 मार्च को मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के मामले में जवाब मांगा है। आयोग ने कांग्रेस की एक अन्य शिकायत पर यह कार्रवाई की है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले