राजस्थान में गुर्जरों का आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव और आगजनी  

Team Suno Neta Monday 11th of February 2019 11:36 AM
(11) (7)

गुर्जर आरक्षण के दौरान सड़को पर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय का आंदोलन हिंसक हो गया जिसकी वजह से पुलिस की तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई। अज्ञात बदमाशों ने हवा में 8-10 राउंड फायरिंग की, जबकि आगरा-मुरैना हाईवे पर नाकाबंदी थी।  

धौलपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अजय सिंह ने PTI को बताया कि आंदोलनकारियों द्वारा दो जीपों और एक बस सहित तीन पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई थी। SP ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और चार जवानों को घायल कर दिया, जिससे पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने ढोलपुर और पड़ोसी करौली जिलों में धारा 144 लगा दी गयी है।

गुर्जर अरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके समर्थकों द्वारा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार शाम को नाकाबंदी शुरू की गई थी और पिछले दो दिनों में पश्चिम-मध्य रेलवे (CWR) को लगभग 200 ट्रेनों को रद्द करने, रद्द करने या आंशिक रूप से रद्द करने के लिए मजबूर किया। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए गुर्जरों, रायका-रेबारी, गादिया लुहार, बंजारा और गडरिया को पांच प्रतिशत अलग से आरक्षण की मांग कर रहे हैं। बैंसला ने कहा था कि आरक्षण का वादा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरज के पवन सहित राज्य सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बैंसला और उनके समर्थकों से बातचीत करने के लिए मुलाकात की, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। बैंसला ने कहा, “हम रेल पटरियों पर धरना जारी रखेंगे। सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ कोई समझौता नहीं किया गया। हम चाहते हैं कि 5 प्रतिशत आरक्षण का आदेश हो।”

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने पथराव और आगजनी को अनुचित बताया है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले