सुप्रीम कोर्ट ने ‘राजनीतिक हत्याओं’ पर पश्चिम बंगाल की स्थिति पर उठाया सवाल 

Team Suno Neta Wednesday 20th of February 2019 11:31 AM
(11) (4)

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में कथित राजनीतिक हत्याओं की CBI जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को राज्य में मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाए।

पश्चिम बंगाल में तीन हत्याओं की जांच की मांग कर रहे वकील और भाजपा नेता गौरव भाटिया ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस ए के सीकरी ने राज्य की पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भी बहुत कुछ हो रहा है।’ जस्टिस सीकरी की यह टिपण्णी तब आयी जब सिब्बल ने कहा कि ‘CBI में बहुत कुछ हो रहा’ है। सिब्बल ने कहा, “यह सब राजनीतिक है।”

यह टिप्पणी तब आई जब भाटिया ने तर्क दिया कि राज्य पुलिस ने दो मामलों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, और भाजपा कार्यकर्ता दुलाल कुमार की मौत से संबंधित तीसरे मामले को आत्महत्या करार देते हुए बंद कर दिया है। भाटिया ने दावा किया कि आरोपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े थे।

सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ में जस्टिस ए के सीकरी के अलावा जस्टिस एस अब्दुल नाज़ेर और एम आर शाह भी शामिल थे। मंगलवार को सिब्बल ने पीठ को बताया कि अगर याचिकाकर्ता को क्लोजर रिपोर्ट के साथ समस्या थी, तो उचित प्रक्रिया ट्रायल कोर्ट में वापस की जानी थी।

भाटिया ने कहा कि पीड़ितों में से एक दुलाल कुमार की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में 18 दिन की देरी हुई।

सिब्बल ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि प्राथमिकी दर्ज करने में कोई देरी हुई है। उन्होंने कहा कि दो मामलों में पुलिस ने पहले ही आरोप पत्र दायर कर दिया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले