पाकिस्तान के इस बयान को भारतीय विदेश मंत्रालय ने किया खारिज 

Shruti Dixit  Monday 8th of April 2019 12:04 AM
(25) (13)

पाकिस्तान के बयानों पर भारत का जवाब

नई दिल्ली पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर इस महीने हमला कर सकता है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि ये हमले 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कैसे तारीखों को लेकर इतनी पक्की खबर मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि इस जानकारी को देश के लोगों के साथ साझा किया जाए। अब भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस बयान को गैरजिम्मेदाराना एवं बेतुका बताकर खारिज कर दिया है कि भारत पाकिस्तान पर फिर से हमला करेगा।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान क्षेत्र में युद्धोन्माद फैलाने वाला है। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि इस हथकंडे से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अपने आतंकवादियों से भारत में हमला करवाना चाहता है। साथ ही बयान में कहा गया कि इस तरह के बहानों से वो सीमा पार से चल रहे भारत के खिलाफ आतंक की ज़िम्मेदारी से नहीं बच सकता, इस तरह के आरोपों को भारत खारिज करता है। पाक ने कहा था कि भारत चुनावों के कारण 16-20 अप्रैल के बीच उसपर हमला कर सकता है।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' के अनुसार, मुल्तान में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुरैशी ने कहा कि सरकार के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत एक योजना बना रहा है। अखबार ने कुरैशी के हवाले से कहा कि तैयारियां की जा रही हैं, और पाकिस्तान के खिलाफ एक और हमले के आसार नज़र आ रहे हैं। बतौर अखबार, 16 से 20 अप्रैल के बीच कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक नए हादसे का ताना-बाना रचा जा सकता है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान के खिलाफ उनके कार्रवाई को सही ठहराना होगा।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले