बिहार में महागठबंधन की धार तेज़ नहीं कर पा रहे राहुल गांधी, चौकीदार पर कर रहे ताबड़तोड़ हमले 

Shruti Dixit  Friday 26th of April 2019 10:10 AM
(28) (9)

राहुल गांधी 

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर सभी पार्टियां जोश से लबरेज होकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। लेकिन बिहार की बात करें तो महागठबंधन के बीच अब भी तालमेल की भारी कमी नज़र आ रही है। राहुल गांधी की बिहार में 'हुंकार' अलग-थलग पड़ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष के यहां 5 बार आने के बाद भी महागठबंधन धार पकड़ता नहीं दिख रहा है। इसकी वजह टिकट वितरण से शुरू होती है और  ‘कौन कितना बड़ा नेता’ पर खत्म हो जाती है। चुनावी घमासान के बीच शुक्रवार को बिहार में महागठबंधन के संयुक्त मंच से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना के लाभ के बारे में भी वोटर्स को बताया। राहुल ने दो टूक कहा कि पीएम ने आपसे केवल झूठ बोले लेकिन कांग्रेस की सरकार आई तो आपके साथ न्याय होगा।

भगोड़े उद्योगपतियों का हवाला देते हुए भी राहुल ने पीएम मोदी को घेरा। राहुल ने कहा,  “नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या अरबों लूटकर भाग जाते हैं। वे आराम से विदेश में घूम रहे हैं। चौकीदार को आपकी फिक्र नहीं है। उन्हें सिर्फ उन्हीं अमीर 15 लोगों के लिए काम करना है। तो ठीक है, मैं मोदीजी से कहता हूं कि आप उन 15 अमीर लोगों के लिए काम कीजिए लेकिन हम गरीब लोगों के लिए काम करेंगे। हम गरीब और मजदूर लोगों के साथ हैं। और यकीन मानिए ये जो भगौड़े उद्योगपति हैं, उनके जेब से पैसे निकालकर हम आपके बैंक अकाउंट में डालेंगे।”

ससे पहले चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के इंजन में शुक्रवार सुबह समस्या आ गई जिस वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा। गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और आज की होने वाली सभाओं में विलंब के लिए स्थानीय लोगों से माफी भी मांगी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच आरंभ कर दी।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “पटना जाते समय विमान के इंजन में समस्या आ गई। हमें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।” गांधी ने कहा, “आज समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली सभाएं देर से होंगी। असुविधा के लिए माफी चाहता हूं।” उन्होंने विमान से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया जिसमें पायलट, सह-पायलट और गांधी नजर आ रहे हैं।  डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विमान ने दिल्ली में सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। विमान में चालक दल के दो सदस्यों सहित कुल 10 लोग सवार थे।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले