चौथे चरण के मतदान में 9 राज्यों की 72 सीटों पर 65% मतदान, पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बवाल 

Team Suno Neta Monday 29th of April 2019 11:00 PM
(12) (9)

चुनाव का चौथा चरण

नई दिल्ली भारतीय लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें महाराष्ट्र की सबसे ज़्यादा 17, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 और पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और उड़ीसा की छह-छह, बिहार की पांच, झारखण्ड की तीन और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल वोट करने में सबसे आगे है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 76.66 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई। यहां महज़ 9.79 फ़ीसदी वोट डाले गए।

सुबह ही पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से हिंसी की खबरें आनी शुरू हो गईं। पश्चिम बंगाल में यह झड़प हुई बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच, जिसमें मतदान कर्मियों सहित मीडियाकर्मियों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। विपक्ष ने बाबुल सुप्रियो की शिकायत चुनाव आयोग से भी की, जिसके जवाब में आयोग ने बाबुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए।  

आइए जानें, कहां कितना मतदान हुआ -

बिहार में 58.92%
जम्मू कश्मीर में 9.79%
मध्यप्रदेश में 66.68%
महाराष्ट्र में 55.85%
ओडिशा में 64.05%
राजस्थान में 67.42%
उत्तर प्रदेश में 57.29%
पश्चिम बंगाल में 76.66%
झारखंड में 63.77%


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले