कर्नाटक: कांग्रेस-JD(S) गठबंधन के दो निर्दलीय विधायकों ने सरकार से वापस लिया समर्थन  

Team Suno Neta Tuesday 15th of January 2019 04:59 PM
(0) (0)

आर शंकर (बाएं ) और एच नागेश

नई दिल्ली:  कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों ने JD(S) -कांग्रेस गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। विधायकों के नाम एच नागेश और आर शंकर हैं। नागेश मुलाबागिलू सीट से निर्दलीय विधायक हैं। वहीं, शंकर रेनेबेन्नूर विधानसभा सीट से केपीजेपी के विधायक हैं।दोनों विधायकों ने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार उम्मीदों के मुताबिक काम नही कर रही है।

समर्थन वापस लेने वाले विधायकों का बयान भी सामने आया है। उनमे से एक एच नागेश ने कहा ने कहा कि मैंने गठबंधन को बेहतर और मजबूत सरकार देने के लिए समर्थन दिया था, लेकिन यह सरकार विफल रही। इस सरकार के सहयोगियों के बीच में कोई समन्वय और समझ नहीं है। इसलिए, मैंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है ताकि राज्य में एक मजबूत सरकार बनाई जा सके। वहीं शंकर ने कहा कि आज मकर शंकर संक्रांति है। इस मौके पर मैं चाहता हूं कि सरकार बदल जाए। सरकार को सक्षम होना चाहिए। इसलिए मैं सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहा हूँ।

224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104 विधायक, कांग्रेस के 79, JD(S) के 37, BSP, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं। अभी तक BSP के साथ ही केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे।

गौरतलब है कि कर्नाटक में पिछले साल अप्रैल-मई में चुनाव हुए थे। चुनाव में  भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 225 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में बीजेपी के पास कुल 104 विधायक हैं। सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल के बुलावे पर कर्नाटक में बीजेपी की सरकार तो बन गई थी।  हालांकि, विश्वास मत साबित ना होने के कारण दो दिनों में ही सरकार गिर गई थी। जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस ने साथ में सरकार बनाई।


Read this in english: In Karnataka, two independent MLAs withdraw support from Congress-JDS coalition government  



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले