सीजेआई रंजन गोगोई केस: शिकायतकर्ता महिला ने जांच में शामिल होने से किया इनकार 

Shruti Dixit  Monday 29th of April 2019 06:26 PM
(19) (16)

माननीय सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली चीज जस्टिस ऑफ इंडिया  (CJI) रंजन गोगोई के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली महिला ने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया। महिला ने कहा कि वह तीन जजों के इन हाउस पैनल की जांच में शामिल नहीं होगी। शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि उसे तीन जजों के इस पैनल से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बता दें कि इस मामले की तीसरी सुनवाई मंगलवार को हो रही थी। इसके बाद ही पूर्व महिला कर्मचारी ने कहा कि वह जांच में शामिल होने से डर रही है। शिकायतकर्ता महिला ने प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी से जस्टिस रमन ने खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद जस्टिस इंदु मल्होत्रा को पैनल में तीसरी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। बता दें कि अब CJI के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट इन हाउस जांच पैनल में दो महिला जज शामिल हो गई थीं। इससे पहले सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की आंतरिक जांच के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महिला ने जांच पैनल में जस्टिस एन. वी. रमन की मौजूदगी पर आपत्ति जाहिर की है। महिला का कहना है कि जस्टिस रमन सीजेआई के करीबी मित्र हैं और उनके घर पर उनका बराबर आना-जाना होता है। पत्र में लिखा है, “मैं विनम्रतापूर्वक सुझाव दे रही हूं कि जब से मैं सीजेआई के निवास कार्यालय में तैनात थी, मुझे पता है कि जस्टिस रमन सीजेआई  के करीबी दोस्त हैं और उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह हैं। जस्टिस रमन सीजेआई के निवास कार्यालय में लगातार आते-जाते रहते हैं। इस वजह से मुझे डर है कि मेरे हलफनामे और सबूतों को एक उद्देश्यपूर्ण और निष्पक्ष सुनवाई नहीं मिलेगी।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले