CAA-NRC के विरोध प्रदर्शन: वेलेंटाइन डे पर शाहीन बाग में भरी जमावड़ा, प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी को दिया आने का न्योता  

Team Suno Neta Friday 14th of February 2020 07:08 PM
(0) (0)

नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करते हुए तख्तियां पकड़े शाहीन बाग में महिला प्रदर्शनकारी।

नई दिल्ली: 14 दिसंबर को दिल्ली के शाहीन बाग में शुरू हुए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ महिलाओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन अब तक आकार ले लिया है और काफी ध्यान भी आकर्षित कर रहा है। शुक्रवार को हजारों नागरिकों ने विरोध स्थल पर प्रदर्शनकारियों के साथ हाथ मिलाया जिसमे लाकार और नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाहीन बाग में आकर उनसे मिलने का न्योता दिया।

प्रदर्शनकारियों ने मोदी के लिए “प्रेम गीत” का अनावरण करने और उन्हें "सरप्राइज गिफ्ट" देने का वादा भी किया है। सोशल मीडिया में संख्या किए जा रहे और प्रदर्शन स्थल पर पोस्टरों में लिखा हैं: “पीएम मोदी, कृपया शाहीन बाग आएं, अपना गिफ्ट इकट्ठा करें और हमसे बात करें।”

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने नोएडा को कालिंदी कुंज पुल के रास्ते दक्षिणपूर्व दिल्ली से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पर एक तंबू खड़ा कर उसे ब्लॉक कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर रोजाना करीब 1.75 लाख वाहन चलते हैं।

CAA और NRC को वापस लेने की मांग को लेकर अन्य राज्यों से कई सौ लोग प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए हैं, जिसमें कृषक समुदायों के दर्जनों बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। स्वयंसेवकों ने, जिसमे सिख लोग भी हैं, वहां प्रदर्शनकारियों को खाना वितरित कर रहे हैं । प्रदर्शन स्थल पर कवि और गायक भी अपने कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस समय देश भर में CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन हो रहा हैं जिसमें शाहीन बाग हो रहे विरोध उन सभी में सबसे प्रमुख हो गया है। और इस समय ऐसा लग रहा है कि शाहीन बाग का विरोध जल्द ही खत्म होने वाला नहीं है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले