कमलनाथ के ‘UP-बिहार' वाले बयान पर मचा सियासी घमासान, कई नेताओं ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

Team Suno Neta Tuesday 18th of December 2018 08:23 PM
(0) (0)

कमलनाथ

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'उत्तर प्रदेश, बिहार से आए लोग' वाले बयान का खासा विरोध हो रहा है। कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं का फायदा लेने के लिए कंपनियों से 70 प्रतिशत नौकरिया स्थानीय लोगों के देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि एमपी में स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलता, जबकि UP-बिहार वाले यहां काम करते हैं। भाजपा ने कमलनाथ के बयान की आलोचना करते हुए उसे 'बांटने' वाला बताया।

मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल शपथ लेने के कुछ घंटे बाद कर्जमाफी की घोषणा करते हुए रोजगार के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में नौकरियां है पर UP, बिहार के लोग आकर उन नौकरियों को एक तरह से हड़प लेते हैं। जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार से वंचित रहना पड़ता है।

नौकरियों का जिक्र करते हुए नाथ ने कहा था: “उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग यहाँ आकर स्थानीय लोगों से रोजगार को छीन लेते हैं मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता हूं लेकिन मध्य प्रदेश के लोग रोज़गार के अवसरों से वंचित हैं। यहाँ अब केवल वही उद्योग अनुदान प्राप्त करेंगे जो 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे।” 

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कमलनाथ के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र और दिल्ली से ऐसा सुनने को मिलता था, अब एमपी भी इनमें शामिल हो गया है। उन्होंने कहा, “यह गलत है, अक्सर आप महाराष्ट्र से भी यही सुनते हैं। उत्तर भारतीय यहां क्यों आए हैं? उन्होंने यहां नौकरियां क्यों ली हैं? दिल्ली से और अब MP से भी यह सुनने को मिल रहा है। अगर ऐसा है तो उत्तर भारतीय फैसला क्यों करें कि केंद्र में किसकी सरकार होगी?”

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि कमलनाथ बांटने की राजनीति कर रहे हैं और एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र के लोगों के खिलाफ कर रहे हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि यदि कमलनाथ का बयान राजनीति में भी लागू हो गया तो उन्हें काफी पोशानी हो जाएगी। उन्होंने कहा, “कमलनाथ का जन्म कानपुर में हुआ। उनकी पढ़ाई-लिखाई बंगाल में हुई। उनका बिजनस पूरे देश में है। वह मध्य प्रदेश के CM हैं, उन्हें ऐसा बयान उन्हें शोभा नहीं देता।” 

वहीं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है। सिंह ने कहा, “UP-बिहार के लोग अपनी कड़ी मेहनत से राज्य के विकास में भागीदारी करते हैं। कमलनाथ को जवाब देना चाहिए कि भारत संघीय रचना का हिस्सा है या नहीं। राहुल गांधी को इस बयान के लिए UP और  बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।” 

पूर्व केंद्रिय मंत्री रजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे हैं और उन राज्यों के विकास में योगदान दे रहे हैं।      


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले