समाजवादी पार्टी के बागी शिवपाल यादव अक्टूबर में अपनी नई पार्टी करेंगे लॉन्च 

Team Suno Neta Friday 7th of September 2018 03:08 PM
(63) (28)

शिवपाल सिंह यादव

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के बागी राजनेता शिवपाल सिंह यादव अब तक परिवार के साथ शांति वार्ता कर रहे थे, लेकिन मुलायम सिंह और उनके बीच बात ना बनने के कारण शिवपाल ने अपनी नई पार्टी लांच करने की घोषणा की। शुक्रवार में मिली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शिवपाल अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा अक्टूबर के मध्य में लॉन्च करेंगे।

खबर यह है कि कुछ दिनों पहले शिवपाल ने अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की घोषणा की थी, और उसी वक़्त उन सभी को न्योता भेजा जिन्हे लगता है कि उन्हें समाजवादी पार्टी में कभी सम्मान नहीं मिला। खबर यह भी आई है की शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे मुलायम सिंह ने साफ़ मना कर दिया था।

ग़ौरतलब यह है कि जब शिवपाल ने अपनी इस पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की घोषणा की तो समाजवादी के अध्यक्ष और मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल को, जो उनका भाई हैं, और बेटे अखिलेश यादव से कहा की वह अपने आपसी विवाद को ख़त्म कर दें। परन्तु सूचना यह कि दोनों एक दुसरे के सामने झुकना नहीं चाहा, बल्कि शिवपाल ने तो साफ़ केह दिया कि वह इस पार्टी में तभी रुकेंगे जब उन्हें सम्मान मिलेगा।

बहरहाल, शिवपाल की इस नई पार्टी की पूरी तैयारियां हो चुकी है और जल्द ही इस पार्टी के लिए प्रतिनिधि भी चुन लिए जाएंगे और अक्टूबर के मध्य तक इसका रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा।

शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा उनकी नई राजनीतिक पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले