कमलनाथ ने कहा ‘UP, बिहार के लोग छीन लेते हैं मध्य प्रदेश में स्थानीय लोगों से रोजगार’ 

Team Suno Neta Tuesday 18th of December 2018 11:49 AM
(0) (0)

कमलनाथ 

मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल शपथ लेने के कुछ घंटे बाद कर्जमाफी की घोषणा करते हुए रोजगार के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में नौकरियां है पर UP, बिहार के लोग आकर उन नौकरियों को एक तरह से हड़प लेते हैं। जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार से वंचित रहना पड़ता है।

नौकरियों का जिक्र करते हुए नाथ ने कहा,  “उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग यहाँ आकर स्थानीय लोगों से रोजगार को छीन लेते हैं मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता हूं लेकिन मध्य प्रदेश के लोग रोज़गार के अवसरों से वंचित हैं। यहाँ अब केवल वही उद्योग अनुदान प्राप्त करेंगे जो 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे।”

हालांकि कमलनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ है। उनके इस बयान पर कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। कांग्रेस को समर्थन देने वाले सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कमलनाथ के बयान पर दुःख जताया है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले