अरविंद केजरीवाल: 2019 के लोकसभा चुनाव में AAP पंजाब की सभी 13 सीटों पर लड़ेगी 

Team Suno Neta Monday 21st of January 2019 01:12 PM
(0) (0)

अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लगभग दो वर्षों में पंजाब में अपनी पहली राजनीतिक रैली में दलित समुदाय पर फोकस करते हुए अपनी पार्टी के लोकसभा अभियान की शुरुआत की। पार्टी के समर्थकों की मालवा बेल्ट के संगरूर, बठिंडा और फरीदकोट जिलों के पड़ोसी इलाकों से आयी एक अच्छी-खासी भीड़ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कल्याणकारी उपायों को फिर से दोहराया जो उनकी सरकार ने दिल्ली में भी दलितों के लिए उठाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को “झूठे चुनावी वादों के माध्यम से पंजाब के दलित समुदाय और लोगों को धोखा देने’’ के लिए दोषी ठहराया।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार को बरनाला शहर में एक रैली के साथ लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने पंजाब पहुंचे थे। उन्होंने संगरूर में मीडिया से कहा- लोग बदलाव चाहते हैं। वे मोदी सरकार से तंग आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा हार जाएगी।

केजरीवाल ने आप पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, जिसमें सांसद भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और विधायक अमन अरोड़ा शामिल थे। आप ने अक्तूबर में लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। ये सीटें संगरूर, फरीदकोट, होशियारपुर, अमृतसर और आनंदपुर साहिब हैं।

मालवा बेल्ट से AAP को अधिकतम वोट मिले थे और 2017 के विधानसभा चुनावों में 20 सीटों में से 18 सीटें मालवा से मिली थीं। केजरीवाल ने कहा, “दलित समाज के सबसे अधिक पीड़ित वर्ग हैं। अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वे गरीब हैं और उन्हें नौकरियों की जरूरत है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दलितों को धोखा दिया है। वह अब सरकारी अस्पतालों को निजी कंपनियों को बेच रहें है। सरकारी स्कूल भी निजी कंपनियों को बेचे जा रहे हैं। यदि पूरी सरकार निजी कंपनियों के हाथों में पड़ जाती है, तो आप (अमरिंदर) कौन होंगे।’’

केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “देश के लोग लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना चाहते हैं। वे NDA के पांच साल के शासन से तंग आ चुके हैं। उन्होंने लोगों के दिमाग में जहर भर दिया है। सभी पार्टियों के नेता साथ आए हैं और उन्होंने लोगों से भाजपा को हराने का आग्रह किया है।’’


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले