कुमारस्वामी के करीबियों के ठिकानों पर IT रेड, कर्नाटक में सियासी 'नाटक' चरम पर 

Team Suno Neta Friday 29th of March 2019 08:49 PM
(6) (2)

एच डी कुमारस्वामी माइक लिए हुए।

नई दिल्ली  आयकर विभाग के अधिकारियों और CRPF ने कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर गुरुवार तड़के छापेमारी की। इससे वहां का सियासी माहौल गरमा गया है। जनता दल सेक्यूलर के नेता पुट्टाराजू ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कर्मियों ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली आवास और उनके एक रिश्तेदार के मैसूर स्थित आवास पर छापे मारे।

इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवाना के नजदीकियों नारायण रेड्डी, अश्वथ गौड़ा और राया गौड़ा के हासन स्थित ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। रेवाना के बेटे और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्जवल हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसके साथ ही, जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार के विधायकी क्षेत्र कनकपुरा स्थित तालुका दफ्तर में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही राज्य में कांग्रेस और जद (एस) के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की आशंका जताई थी। पुट्टाराजू ने चैनल को बताया कि ‘‘आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ के आठ जवानों की एक टीम ने मांड्या में मेरे चिन्नाकुरली आवास और मैसूर में मेरे एक रिश्तेदार के आवास पर छापेमारी की।'' मंत्री ने कहा कि वह छापेमारी से डरे हुए नहीं हैं बल्कि इस कार्रवाई ने उनमें आत्मविश्वास पैदा किया है।

मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री पुट्टाराजू ने बताया कि आयकर विभाग के अफसरों और सीआरपीएफ के तीन दल जिनमें आठ सैनिक शामिल हैं, ने मांड्या में मेरे चिन्नाकुरली निवास और मैसूरु में मेरे भतीजे के आवास पर छापे मारे हैं। मंत्री ने कहा कि वह छापे से डरते नहीं थे और इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो गया है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले