चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ-मायावती के बाद अब आजम खान और मेनका गांधी पर लगाया बैन 

Shruti Dixit  Monday 15th of April 2019 11:23 PM
(17) (12)

मेनका गांधी (बाएं) और आजम खान

नई दिल्ली चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ और मायावती पर बैन लगाने के बाद आजम खान और मेनका गांधी के बयानों पर भी सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है। आयोग ने मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 तथा आजम खान पर 72 घंटे तक रोक लगा दी है। यह पहला मौका है जब किसी केन्द्रीय मंत्री को प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पर देशव्यापी रोक लगाई गई है। यह आदेश दोनों नेताओं पर मंगलवार सुबह दस बजे से अगले 72 घंटे तक लागू होगा। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने बैन के चलते मंदिर में दर्शन किए और मीडिया से बात किए बिना ही चले गए।

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोनों नेताओं ने प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बता दें कि आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के अलावा अधिकारियों को तनखैया करके संबोधित किया था। आजम खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अधिकारियों से डरने की जरूरत नहीं है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बिना आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।

बता दें कि रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जया प्रदा हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में चुनावी रैली के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस इलाके से उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, सबसे पहले उसी का काम होगा। इसके अलावा एक अन्य रैली में मेनका ने मुस्लिम समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में चुनावी सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटों के लिए अपील की थी। रैली संबोधित करते हुए मायावती ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपना वोट बंटने ना दें, सिर्फ महागठबंधन के लिए वोट दें। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक संबोधन में मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो हमें बजरंग बली पसंद हैं।

ध्यान रहे, सोमवार सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने मायावती के भाषण पर आपत्ति जताई थी। शीर्ष अदालत की ओर से चुनाव आयोग को फटकार लगाई गई थी। कोर्ट ने कहा था कि आयोग अब तक सिर्फ नोटिस ही जारी कर रहा है, सख्त कार्रवाई करे। इसके बाद से चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहले सीएम योगी और मायावती पर बैन लगाया, उसके बाद आजम खान और मेनका गांधी पर भी प्रतिबंध लगा दिया।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले