लोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल, विपक्षी पार्टियों ने सदन से किया वॉकआउट  

Team Suno Neta Thursday 27th of December 2018 08:16 PM
(0) (0)

नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को काफ़ी बहस के बाद मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक 2018 पारित किया गया। विपक्षी दल कांग्रेस और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने मतदान से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया। काफी लंबे अरसे से लोकसभा में अटका यह बिल आखिरकार पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 245 और विरोध में 11 वोट पड़े।

तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लोक सभा में ट्रिपल तलाक विधेयक को पेश किया गया। सदन में विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही थीं। बिल को लेकर मचे विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं लोकसभा को भी दो बजे तक स्थगित करना पड़ा था। दो बजे के बाद लोकसभा में बिल को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हुई। लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए भाजपा ने अपने सांसदों को व्हीप जारी कर सदन में उपस्थित होने को कहा, वहीं कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हीप जारी किया।

वहीं इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम चर्चा में भाग जरूर लेंगे और अपना मत सामने रखेंगे। हमारी सरकार से अपील है कि धार्मिक मामलों में दखलअंदाजी न करें। असम से कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि अगर महिला का सवाल है, तो हमें कोई ऐतराज नहीं है। मगर, मुंह में राम बगल में छूरी से हमें ऐतराज है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस बिल को क्लोज स्क्रूटनी के लिए ज्वाइंट सेलेक्शन कमेटी के पास भेजा जाए। सुष्मिता देव ने कांग्रेस का पक्ष रखते हुए शायरा बानो केस का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम महिला के सशक्तिकरण के लिए नहीं, बल्कि मुस्लिम आदमियों को दोषी करार करने का बिल है।

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि समानता के अधिकार के तहत तीन तलाक को खत्म करने की जरूरत है। मुझे गर्व है कि पीएम मोदी और हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए हैं। सीआरपीसी 125 के तहत महिलाएं गुजारा भत्ता पाने की अधिकारी हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले