योगी आदित्यनाथ 72, मायावती 48 घंटों तक नहीं करेंगी चुनाव प्रचार: चुनाव आयोग  

Shruti Dixit  Monday 15th of April 2019 04:27 PM
(19) (11)

योगी और माया मुश्किल में, चला चुनाव आयोग का चाबुक

नई दिल्ली नेताओं के विवादित बयानों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है। आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती पर कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ और मायावती को एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया गया है। 

योगी आदित्यनाथ जहां 72 घंटों तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे, वहीं मायावती के लिए यह समय सीमा 48 घंटे तय की गई है। माना जा रहा है कि अब जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भी आयोग समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। आयोग का यह आदेश मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा।

क्या हैं विवादित बयान?

दरअसल, बीएसपी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में चुनावी सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटों के लिए अपील की थी। मायावती ने अपने संबोधन में कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपना वोट बंटने ना दें और सिर्फ महागठबंधन के लिए वोट दें। मायावती का ये बयान धर्म के नाम पर वोट मांगने के नियम का उल्लंघन है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक संबोधन में मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो हमें बजरंग बली पसंद हैं। दोनों नेताओं के इन बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था और दोनों नेताओं को हिदायत दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही नेताओं पर यह प्रतिबंध 16 अप्रैल से लागू होगा। आपको बता दें कि जहां मायावती ने मुसलमानों से भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए महागठबंधन को वोट देने की अपील की थी, वहीं योगी ने 'अली बजरंग बली' वाले बयान से सियासत को और गर्म कर दिया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले