कांग्रेस ने राफेल डील मुद्दे पर ऑडियो टेप जारी कर केंद्र सरकार को घेरा  

Team Suno Neta Wednesday 2nd of January 2019 04:12 PM
(0) (0)

विश्वजीत राणे (बाएं) और मनोहर पार्रिकर 
 

नई दिल्ली: राफेल डील पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए एक ऑडियो क्लिप जारी कर हमला बोला है। ज्ञात हो अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले दिन अपने इंटरव्यू में कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस राफेल डील को उठाकर आर्मी को कमज़ोर करना चाहती है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। जिसमे बताया जा रहा है कि इसमें गोवा मंत्रिमंडल में स्वास्थ मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज़ है।जिसमे कथित तौर पर राणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पार्रिकर के पास राफेल डील से जुड़ी सारी फाइलें उनके बेडरूम में है, कोई उनका कुछ नहीं कर सकता है।

सुरजेवाला के इस दावे से राफेल मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है। गौरतलब है कि यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब आज ही सुप्रीम कोर्ट में राफेल मुद्दे पर दिए फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में कहा कि गोवा के मंत्री की बातचीत से साफ है कि पर्रिकर ने कथित तौर पर कहा कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता और राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं।

हालांकि कांग्रेस के इस दावे को गोवा सरकार में स्वास्थ मंत्री  विश्वजीत जीत राणे ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि टेप के साथ छेड़छाड़ की गयी है। इसमें आवाज़ को एडिट किया गया है। राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने बातचीत को काफी धीमा कर टेप से मुख्यमंत्री और कैबिनेट के बीच बातचीत को लेकर गलत जानकारी देने की कोशिश की है। राणे ने साफ कहा कि पर्रिकर ने कभी भी राफेल या किसी दस्तावेज का जिक्र नहीं किया। उन्होंने आपराधिक जांच कराने की भी बात कही है।

मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने ऑडियो टेप को खारिज़ कर दिया है।


इससे पहले कांग्रेस द्वारा जारी किए गए ऑडियो में सुनाई देता है: “मुख्यमंत्री ने बड़ा महत्वपूर्ण बयान दिया है कि राफेल पर पूरी जानकारी उनके बेडरूम में है।” इस पर दूसरा व्यक्ति हंस पड़ता है। आगे क्लिप में सुनाई देता है: “आप इस बात को किसी से भी क्रॉस चेक करा सकते हैं जो कैबिनेट मीटिंग में शामिल रहा हो। उन्होंने (पार्रिकर) कहा है कि राफेल डील से जुड़े हर दस्तावेज उनके कमरे में है।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले