अमित शाह नरेंद्र मोदी सरकार के नवगठित सभी कैबिनेट और मंत्रिमंडलीय समितियों के सदस्य 

Amit Raj  Thursday 6th of June 2019 11:17 AM
(31) (9)

अमित शाह

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो नई कैबिनेट समितियों की स्थापना के बाद (एक आर्थिक विकास और निवेश के लिए और दूसरी नौकरियों और कौशल के लिए) पांच अन्य मंत्रिमंडलीय समितियों का भी पुनर्गठन किया। इनमें सिर्फ गृहमंत्री अमित शाह के साथ नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी शामिल है।

नवगठित सभी कमेटियों की अध्यक्षता मोदी कर रहे हैं और सभी समितियों में शाह भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने जिन समितियों का पुनर्गठन किया है, संसदीय मामलों की समिति, राजनीतिक मामलों की समिति, सुरक्षा मामलों की समिति, नियुक्ति समिति, आर्थिक मामलों की समिति, निवेश एवं संवृद्धि मामलों की समिति, रोजगार एवं कौशल विकास समिति शामिल है।

सुरक्षा मामलों की महत्वपूर्ण समिति में प्रधानमंत्री सहित पांच सदस्य होंगे जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेशमंत्री एस जयशंकर शामिल हैं।

राजनीतिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन, रेलमंत्री पीयूष गोयल, भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी होंगे।

आर्थिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रसायन मंत्री डी वी सदानंद गौड़, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषिमंत्री नरेन्द्र तोमर, संचारमंत्री रवि शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विदेशमंत्री एस जयशंकर, पीयूष गोयल एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल हैं।

संसदीय मामलों की समिति के सदस्यों में शाह, सीतारमण, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान, नरेन्द्र तोमर, रवि शंकर प्रसाद, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी होंगे।

आवास संबंधी समिति का गठन शाह की अध्यक्षता में किया गया है और गडकरी, सीतारमण तथा गोयल इसके सदस्य होंगे।

श्रम एवं कौशल विकास समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होंगे और इसमें शाह, सीतारमण, तोमर, गोयल, मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, प्रधान, कौशल विकास मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे, श्रममंत्री संतोष गंगवार और शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

खास बात है कि शाह को इन सभी में स्थान मिला है। नरेंद्र मोदी 6, निर्मला सीतारमण 7, पीयूष गोयल 5 और राजनाथ सिंह को सिर्फ 2 समिति में जगह मिली।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले