सुप्रीम कोर्ट ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फ़िल्म को रोकने की अर्ज़ी को किया ख़ारिज 

Shruti Dixit  Tuesday 9th of April 2019 05:09 PM
(9) (2)

नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर सुप्रीम फैसला

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फ़िल्म “पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)” को रोकने की अर्ज़ी को ख़ारिज कर दिया। कांग्रेस की याचिका को खारिज करते हुए सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को कहा कि फिल्म की वजह से आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है या नहीं ये देखना चुनाव आयोग का काम है। याचिकाकर्ता की तरफ से अरोप लगाया गया था कि चुनाव से पहले फिल्म को रिलीज करने से निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव पर असर पड़ सकता है। मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी फिल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र नही मिला है।

फिल्म अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज़ किये जाने के लिए राह में आई बाधाएं दूर होने पर ख़ुशी जताई है। बताया गया है कि ये फिल्म 11 अप्रैल को ही रिलीज़ होगी। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हो रही है, जिसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने दिल्ली उच्च न्यायालय और बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे इन दोनों ही अदालतों ने खारिज कर दिया था। इसके बाद इन लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय का इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दरवाजा खटखटाया था लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ कर दिया है।

इस बारे में बताते हुए विवेक आनंद ओबेरॉय ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है, “सभी के आशीर्वाद, समर्थन और प्यार के कारण हम आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में हमारी जीत हुई है। मैं इस मौके पर लोकतांत्रिक प्रणाली में हमारा विश्वास बनाए रखने के लिए भारतीय न्यायपालिका और मेरे सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं। गुरुवार 11 अप्रैल को हमारी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज होगी।” इससे पहले इस फिल्म की रिलीज को रोके जाने की याचिकाएं बॉम्बे हाई कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और जबलपुर हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दी थीं और फिल्म की रिलीज को टालने से इनकार कर दिया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले