कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी में ₹281 करोड़ के ‘रैकेट’ का पर्दाफाश  

Shruti Dixit  Tuesday 9th of April 2019 12:16 PM
(17) (6)

कमलनाथ

ई दिल्ली मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के परिचितों के यहां जारी छापेमारी में करोड़ों के अवैध लेन-देन का पता चला है। इसी बीच केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। CBDT का कहना है कि दिल्ली के तुगलक रोड स्थित एक महत्वपूर्ण शख्स के घर से ₹20 करोड़ नकद एक बड़े दल के दिल्ली स्थित मुख्यालय भेजा गया। गौरतलब है कि तुगलक रोड में कई विशिष्ट लोग रहते हैं। ऐसे में इस खुलासे ने सियासी भूचाल ला दिया है। CBDT ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि छापेमारी की अब तक की कार्रवाई में ₹14.6 करोड़ नकद, 252 बोतल शराब, कुछ हथियार और बाघ के छाल मिले हैं।

इसी के साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश में छापेमारी के बाद एक बड़े रैकेट के जरिये कारोबारी, नेता और नौकरशाहों से ₹281 करोड़ के अवैध लेनदेन का पता चला है। CBDT ने कहा कि विभाग को ₹20 करोड़ की संदिग्ध नकदी के तुगलक रोड पर रहने वाले महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के घर से दिल्ली की बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय तक कथित तौर पर ले जाने के सुराग भी मिले हैं। बयान में बताया गया कि पैसा इकट्ठा करने के रिकॉर्ड और हाथ से लिखी डायरी, कंप्यूटर फाइलें और एक्सेल शीट के रूप में नकदी की अदायगी के बारे में पता चला और वह उक्त खोजों से मेल खाता है।

बताया गया कि दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारी के करीबी रिश्तेदार के समूह पर छापेमारी में 230 करोड़ के बिहसाब लेन-देन की नकद पुस्तिका रिकॉर्डिंग, नकली बिलों के जरिए ₹242 करोड़ से ज्यादा की राशि की वसूली और कर चोरी करने वाली 80 कंपनियों से ज्यादा की जानकारी समेत अपराध साबित करने वाले साक्ष्य जब्त किए गए हैं। दिल्ली के पॉश इलाकों में कई बेनामी संपत्तियों का पता लगा है। कहा गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया गया है।

बता दें कि कमलनाथ ने इन छापों पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, आयकर छापों के बारे में स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही उस पर बोलना उपयुक्त होगा लेकिन पूरा देश जानता है कि पिछले पांच साल के दौरान कैसे संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया गया और किनके खिलाफ उनका इस्तेमाल किया गया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले