भाजपा ने जारी किया लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र, जानिए क्या है ख़ास? 

Shruti Dixit  Monday 8th of April 2019 02:23 PM
(20) (11)

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र 

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अब पूरी तरह कमर कस ली है। भाजपा ने सोमवार को अपने घोषणापत्र से पर्दा उठा दिया। संकल्प पत्र नाम से जारी बीजेपी के चुनावी वादों के इस पिटारे में जहां किसानों, व्यापारियों, मध्यम वर्ग को साधने की कोशिश है, वहीं राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370 व 35A के संकल्प के जरिए धर्म और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आगे बढ़ने का इरादा भी है। साथ ही पार्टी की ओर से 2022 में आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 टारगेट भी तय कर दिए गए हैं। पार्टी की ओर से कहा गया कि मोदी सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल के आधार पर इन लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा।

संकल्प पत्र में बीजेपी ने राम मंदिर पर अपने रुख को दोहराया है। घोषणापत्र में कहा गया है कि मंदिर के जल्द निर्माण के लिए संविधान के दायरे में सभी संभावनाओं को तलाशा जाएगा। इसी के साथ ही घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी जम्मू-कश्मीर से धारा 35A हटाने की कोशिश करेगी। संकल्प पत्र में धारा 35 A को जम्मू-कश्मीर के गैर स्थाई निवासियों और महिलाओं के लिए भेदभावपूर्ण बताया गया है। धारा 370 पर भी दृष्टिकोण को दोहराया गया है।



संकल्प पत्र में उस योजना का भी ज़िक है, जिसे केंद्र सरकार ने हाल में ही शुरू किया है। यानी, सभी किसानों को 6 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। सभी छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा देने का वादा किया गया है। हम देश में सभी सीमांत और छोटे किसानों के लिए पेंशन की योजना आरंभ करेंगे ताकि 60 वर्ष के बाद भी उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प। ब्याजमुक्त किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा- एक से 5 वर्ष तक के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये तक के नए अल्पावधि कृषि ऋण मूल राशि के समय पर भुगतान की शर्त भी प्रदान करेंगे। साथ ही छोटे दुकानदार भी पेंशन के दायरे में आएंगे। मोदी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा का वादा किया है तो एक साथ चुनाव के विचार को भी आगे बढ़ाने की बात कही है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले