चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका, TDP के 6 में 4 राज्यसभा सांसद भाजपा में शामिल 

Amit Raj  Friday 21st of June 2019 10:08 AM
(19) (6)

भाजपा द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर में TDP के चार सांसदों में से तीन को दिखाया गया है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (मध्य) और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (बाएं से दूसरे) के साथ।

नई दिल्ली: एक महीने पहले ही आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी की अपमानजनक हार हुई है। इसके तुरंत बाद चंद्रबाबू नायडू एक और बड़े संकट में घिर गए हैं। दरअसल तेलुगु देशम पार्टी को गुरुवार को तब बड़ा झटका लगा जब उनकी पार्टी के 6 में से 4 सांसद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इन सांसदों में राज्यसभा से सांसद वाईएस चौधरी, टीजी वेंकटेश, सीएम रमेश शामिल हैं जिन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी  की सदस्यता ली। वहीं सांसद जीएम राव अस्वस्थ होने की वजह से शामिल नहीं हुए, लेकिन वह बाद में पार्टी में शामिल होंगे।

इन तीनों ने अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंपते हुए टीडीपी के विधानमंडल दल का भाजपा में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया।

चंद्रबाबू नायडू को यह झटका तब लगा है जब वो अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने यूरोप में गए हैं। वो 26 जून को वापस आने वाले हैं। वेंकटेश ने पत्रकारों से कहा है, “हम चारों ने यह फ़ैसला तब लिया जब हमें लगा कि जनता की सहानुभूति और समर्थन भाजपा के साथ है। हमने रायलसीमा के विकास की चिंताओं के कारण बीजेपी जॉइन किया है। कॉलेज के दिनों में मैं एबीवीपी का सक्रिय सदस्य था इसलिए भाजपा मेरे लिए कोई नई पार्टी नहीं है।”

न्यूज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लंबे समय से इन सांसदों के मन में विचार आ रहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह देश आगे जा रहा है और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए इन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।

नड्डा ने कहा, “गुरुवार को इन सांसदों ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि वे भाजपा में विलय करना चाहते हैं। इसके बाद टीडीपी के सांसदों और भाजपा का पत्र लेकर हम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पास पहुंचे। अब ये सभी भाजपा के सदस्य हैं। इन चारों राज्यसभा सांसदों के आने से आंध्र प्रदेश में भाजपा का जनाधार बढ़ेगा।”

वहीं चार सांसदों के भाजपा में शामिल होने पर टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हमने भाजपा से लड़ाई केवल राज्य को विशेष दर्जा दिलाने और राज्य के हितों के लिए की। हमने टीडीपी को कमजोर करने के लिए भाजपा के प्रयासों की निंदा करते हुए विशेष दर्जे के लिए हमने केंद्रीय मंत्रियों की बलि दी। पार्टी के लिए संकट कोई नई बात नहीं, नेताओं और कैडर के लिए घबराने की कोई बात नहीं है।”

इन चार नेताओं के शामिल होने के साथ राज्यसभा में भाजपा का वर्तमान आंकड़ा 75 पहुंच गया है। अभी कुछ राज्यों में उपचुनाव भी होने वाले हैं और माना जा रहा है कि चार सीटें भाजपा के खाते में आएंगी। सहयोगी दलों, मनोनीत सदस्यों और कुछ छोटे दलों के साथ राजग का आंकड़ा 115 के आसपास पहुंचता है। गौरतलब कि मोदी की पहली सरकार में कई विधेयक राज्यसभा में विपक्ष के बहुमत के कारण ही अटका था और  सभी भी इस सदन में विपक्षी दल हावी हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले