राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर को लिखा जवाबी पत्र कहा ‘समझता हूं आप पर दबाव है’  

Team Suno Neta Thursday 31st of January 2019 10:37 AM
(14) (5)

राहुल गांधी

मनोहर पर्रिकर द्वारा शिष्टाचार यात्रा को कथित तौर पर राजनीति से जोड़ने को लेकर और हमले के तहत बुधवार को लिखे गए पत्रको लेकर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने विस्तृत खंडन जारी किया। गांधी ने कहा कि उन्होंने राफेल डील पर अपनी नवीनतम चर्चाओं में से कुछ भी विभाजित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैंने वही कहा जो पहले से सार्वजनिक था। पर्रिकर का पत्र राहुल तक पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था।

राहुल ने अपने जवाबी पत्र में लिखा, “कल हमारी मुलाकात के बाद आप जो दबाव में ह उसे मैं समझता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दबाव जिसने आपको इस असत्यवादी तरीके से मुझ पर हमला करके PM और उनके साथियों के प्रति अपनी वफादारी का प्रदर्शन करने के लिए बेहद असामान्य कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।”

मंगलवार को राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी की बैठक के दौरान कहा कि पर्रिकर जी ने मुझे बताया कि जब इस सौदे को बदला गया था तब उन्हें नई राफेल डील के बारे में प्रधानमंत्री ने उन्हें कुछ नही बताया। उन्होंने एक ऑडियो टेप का भी हवाला दिया जिसमें कथित तौर पर मुख्यमंत्री ने अपने बेडरूम में राफेल दस्तावेज होने का दावा किया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले