अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली में कहा ‘कोरोना एक्सप्रेस’ ममता बनर्जी की सरकार को पटरी से उतार देगी 

Team Suno Neta Thursday 11th of June 2020 06:45 AM
(0) (0)

अमित शाह

भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 70,000 एलईडी टीवी के माध्यम से पूरे राज्य में एक वर्चुअल रैली आयोजित की। रैली के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की राज्य सरकार को 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में “पोरिबोर्टन” (परिवर्तन) करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को तब दूर रखने की कोशिश की जब वे (करोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान) अपने परिवार में वापस आने के लिए बेताब थे। ममता बनर्जी ने श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहकर बंगाल के श्रमिकों का अपमान किया है। यह ‘कोरोना एक्सप्रेस’ जल्द ही तृणमूल को ‘एग्जिट’ करने की एक्सप्रेस बन जाएगी – तृणमूल को बहार कर देगी।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं जैसे दिनेश द्विवेदी, डेरेक ओ’ब्रायन और बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने भाजपा नेता पर “झूठ बोलने” का आरोप लगाया और कहा वे “वोटों के भूखे” है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी भी "कोरोना एक्सप्रेस" नहीं कहा और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि करोनोवायरस महामारी के दौरान उन्हें बहार आकर भाजपा नेता के बयान का खंडन करना पड़ रहा है जब केंद्र और राज्य दोनों को करोनावायरस संकट से निपटने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

बाद में ममता बनर्जी ने भी कहा कि उन्होंने “करोना एक्सप्रेस” कभी नहीं कहा और पत्रकार अगर चाहे तो उनका मूल बयान देख सकते हैं।

अमित शाह के बंगाल के वर्चुअल रैली का पूरा वीडियो

करोनावायरस महामारी के पूर्ण कवरेज के लिए यहां क्लिक करें


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले