योगी आदित्यनाथ ने कहा तब्लीग़ी जमात ने करोनावायरस फैलाने का ‘अपराध’ किया
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तब्लीग़ी जमात को नए करोनावायरस (Covid-19) संक्रमण के यूपी और इस देश में अन्य जगहों पर प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वायरस से संक्रमित होना कोई अपराध नहीं है लेकिन इसे छिपाना निश्चित रूप से अपराध है।
एक टेलीविज़न चैनल से बात करते हुए, शनिवार को, आदित्यनाथ ने कहा, “तब्लीग़ी जमात का कार्य सचमुच बहुत अशोभनीय था। बीमार होना एक अलग बात है। बीमार होना अपराध नहीं है, लेकिन बीमार होने के बाद ऐसी बीमारी को छिपाना अपने आप में एक अपराध है, जो संक्रामक हो और यह अपराध तब्लीग़ी जमात से जुड़े लोगों ने किया है।”
उन्होंने आगे कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश या देश में जहां कहीं भी करोनावायरस संक्रमण देखने को मिला है, उसके पीछे तब्लीग़ी जमात है। अगर उन्होंने इस बीमारी को छिपाया नहीं होता और इसके संवाहक बनकर वे जगह-जगह नहीं गए होते तो संभवत: हम लोग लॉकडाउन के प्रथम चरण में ही संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित कर चुके होते। उन्होंने (तब्लीग़ी जमात) जो अपराध किया है, उसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.”
तब्लीग़ी जमात के सदस्यों, जो 10 मार्च से 13 मार्च तक दिल्ली के निज़ामुद्दीन क्षेत्र में एकत्र हुए थे, उनमे से कई सदस्यों को करोनावायरस से संक्रमित पाया गया था।
करोनावायरस महामारी के पूर्ण कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
Yogi Adityanath says Tablighi Jamaat committed ‘crime’ of spreading coronavirus
अपना कमेंट यहाँ डाले