जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी को ‘झूठ के जगद्गुरु’ बताया
जयराम रमेश
पूर्व केंद्रीय पर्यावरणमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य जयराम रमेश ने मंगलवार को सरकार द्वारा घोषित करोनावायरस से चोटिल अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए बूस्टर पैकेज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
मोदी ने 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ₹20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज की घोषणा करते समय कहा था कि पैकेज “देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है।” इसी बात पर रमेश ने कहा प्रधानमंत्री “झूठ के जगद्गुरु” है।
इस आर्थिक पैकेज पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बैंकों और रेटिंग एजेंसियों के आकलन को दर्शाने वाले एक चार्ट को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए रमेश ने कहा: “क्या सभी गलत हो सकते हैं और केवल हमारे प्रधानमंत्री ही सही हो सकते हैं? नहीं, वह झूठ का जगद्गुरु है!"
Can all be wrong and only our Prime Minister be right?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 19, 2020
No. He is the Jagadguru of Jhoot! pic.twitter.com/LyVvSt8gdO
रमेश ने 2013 में मोदी को “भारत का पहला प्रामाणिक फासीवादी” और “भस्मासुर” कहा था। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
अपना कमेंट यहाँ डाले