मनोहर पर्रिकर ने पत्र लिखकर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा ‘राफेल सौदे पर कभी चर्चा हुई ही नहीं’ 

Team Suno Neta Thursday 31st of January 2019 10:10 AM
(11) (8)

मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को राहुल गांधी को एक खुला पत्र लिखा और कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि वह उनकी बीमारी के दौरान राजनीति न करें।

पर्रिकर ने अपने पत्र में लिखा, “अंतर सरकारी समझौता और राफेल की खरीद रक्षा खरीद प्रक्रिया के अनुसार है। मैंने पहले भी कहा है और आज के संदर्भ में इसे फिर से दोहराना चाहता हूं। राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए सभी घोषित प्रक्रियाओं के बाद लड़ाकू विमान खरीदे जाते हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के आपने मुझे फोन किया और मेरी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछताछ की। लेकिन मुझे यह महसूस हुआ कि आपने अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस यात्रा का इस्तेमाल किया।”

पर्रिकर ने पत्र लिखते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आपने इस यात्रा का उपयोग अपने छोटे राजनैतिक लाभ के लिए किया है। आपके द्वारा बिताए गए 5 मिनटों में न तो आपने राफेल के बारे में कुछ भी उल्लेख किया न हमने इससे संबंधित कुछ भी चर्चा की।”

मंगलवार को राहुल गांधी ने PM मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि वह पूर्व रक्षामंत्री मनोहर परिकर जी से मिले थे। परिकर जी ने स्वयं कहा कि नई राफेल डील को बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। डील बदलते समय PM ने देश के रक्षामंत्री से नहीं पूछा था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले